आईपीएल / ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने नीलामी से नाम वापस लिया, आखिरी बार 2015 में खेले थे

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2020 की नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। वह आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। 2018 में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा था। लेकिन चोट के चलते वह नहीं खेल पाए थे।


स्टार्क ने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेलकर 34 विकेट लिए हैं। 15 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रर्दशन है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भी इस साल की नीलामी में नजर नहीं आएंगे।


ग्लेन मैक्सेवल और एरोन फिंच ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया 


ऑस्‍ट्रेलिया के एरोन फिंच और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने इस बार नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। दोनों का बेस प्राइज दो करोड़ है। मैक्‍सवेल ने पिछले दिनों मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात कहकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना ली थी। लेकिन 23 नवंबर को उन्‍होंने क्‍लब क्रिकेट में वापसी की है। 


ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 55 खिलाड़यों ने रजिस्ट्रेशन कराया


19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी हैं। ऑस्‍ट्रेलिया से सबसे ज्‍यादा 55 खिलाड़ियों ने रजिस्‍टर कराया है। फ्रैंचाइजी टीमों के पास खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 9 दिसंबर की शाम 5 बजे तक का वक्त होगा।


8 टीमों ने 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया
आईपीएल के 13वें सत्र की नीलामी से पहले 8 टीमों ने 35 विदेशी खिलाड़ियों सहित 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि नीलामी में 29 विदेशी खिलाड़ियों सहित 73 खिलाड़ियों को खरीदने पर बोली लगेगी। 


Popular posts
क्रिकेट / वेस्टइंडीज ने मोंटी देसाई को 2 साल के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया, रॉडी इस्टविक गेंदबाजी और रायन ग्रिफिथ फील्डिंग कोच बने
टेनिस / नडाल एटीपी फाइनल्स के अपने पहले मैच में हारे, डिफेंडिंग चैम्पियन ज्वेरेव ने जीत दर्ज की
बैडमिंटन / साइना हॉन्गकॉन्ग ओपन में हारीं, पिछले छह टूर्नामेंट में पांच बार पहले राउंड में बाहर हुईं; सिंधु जीतीं
युवेंटस / लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट होने से रोनाल्डो नाराज, मैच से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से चले गए