टेनिस / नडाल एटीपी फाइनल्स के अपने पहले मैच में हारे, डिफेंडिंग चैम्पियन ज्वेरेव ने जीत दर्ज की

खेल डेस्क. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल लंदन में हो रहे एटीपी फाइनल्स के अपने पहले मैच में सोमवार को हार गए। उन्हें डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 6-2, 6-4 से हरा दिया। इससे पहले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को भी पहले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले आंद्रे आगासी ग्रुप में छठी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7-6 (7/5) 6-4 से हराया था।


33 साल के नडाल और ज्वेरेव के बीच यह छठा मुकाबला था। नडाल को पहली बार उनके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 19 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल ने कहा, 'फिटनेस की समस्या कोई बहाना नहीं है। हार का सिर्फ एक ही कारण बेहतर प्रदर्शन नहीं करना है।'


नडाल का मुकाबला अब सितसिपास और मेदवेदेव से होगा
एटीपी फाइनल्स में हिस्सा ले रहे चार खिलाड़ी 24 साल से कम के हैं। इनमें ज्वेरेव एक हैं। उन्होंने जीत के बाद खुशी जताई। ज्वेरेव ने कहा, 'अपने करियर में पिछले साल सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने के बाद यहां फिर से खेलना सुखद है। यह मेरे लिए सबसे अहम है।' नडाल को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें सितसिपास और मेदवेदेव के खिलाफ खेलना होगा। दूसरी ओर, सितसिपास ने पहली बार मेदवेदेव के खिलाफ जीत दर्ज की। इससे पहले वे उनके खिलाफ पांच मैच में हार चुके हैं।


Popular posts
क्रिकेट / वेस्टइंडीज ने मोंटी देसाई को 2 साल के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया, रॉडी इस्टविक गेंदबाजी और रायन ग्रिफिथ फील्डिंग कोच बने
आईपीएल / ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने नीलामी से नाम वापस लिया, आखिरी बार 2015 में खेले थे
बैडमिंटन / साइना हॉन्गकॉन्ग ओपन में हारीं, पिछले छह टूर्नामेंट में पांच बार पहले राउंड में बाहर हुईं; सिंधु जीतीं
युवेंटस / लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट होने से रोनाल्डो नाराज, मैच से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से चले गए